तीन लाख लेकर मुरादाबाद से भेजा सऊदी अरब, रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी !

तीन लाख लेकर मुरादाबाद से भेजा सऊदी अरब, रुपये वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी !

जी हाँ सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए। विदेश में बुलाने के बाद आरोपित उसे लेने तक नहीं आया। दो महीने बाद परेशान होकर पीड़ित घर लौट आया। उसने रूपये वापस मांगे तो आरोपित ने धमका दिया। अस्सलाम अलैकुम।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं Daily Saudi News !

कटघर थाना क्षेत्र के गांव देवापुर निवासी बारबर (नाई) गुड्डू को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये ले लिए। विदेश में बुलाने के बाद आरोपित उसे लेने तक नहीं आया। किसी तरह पीड़ित उसके पास पहुंचा। लेकिन, उसने नौकरी नहीं दिलाई। दो महीने बाद परेशान होकर पीड़ित घर लौट आया। उसने रूपये वापस मांगे तो आरोपित ने उसे धमकी दे दी जान से मारने की !!!! मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है।

पुलिस को तहरीर देकर गुड्डू ने बताया कि कटघर के ही गांव जैतिया सादुल्लापुर निवासी नाबालिम, नफीस, अनीस व इनके पिता नन्हे से उसके पारिवारिक संबंध हैं। नाबालिम सऊदी अरब में बाल काटने का काम करता है। कुछ माह पहले नाबालिम के पिता नन्हें व गुड्डू के पिता शरीफ की मुलाकात हुई।

बातचीत के दौरान नन्हे ने गुड्डू को सऊदी अरब में काम दिलाने का भरोसा दिया। बताया कि सउदी अरब का वीजा उनका बेटा नाबालिम दिला देगा। वीजा दिलाने के लिए तीन लाख रुपये लेगा। 20 अगस्त को गुड्डू और उसके पिता शरीफ ने कर्ज लेकर नन्हें के बेटे नाबालिम की पत्नी फरजाना को तीन लाख रुपये दे दिये। 31 अगस्त को गुड्डू सऊदी अरब भी पहुंचा गया। लेकिन, पहले से कहने के बावजूद आरोपित नाबालिग उसे लेने एयरपोर्ट पर नहीं मिला।

गुड्डू किसी तरह अलबुराद में नाबालिम के पास पहुंचा। वहां गुड्डू ने नाबालिम से आपबीती बताई। तीन दिन गुजरने के बाद भी गुड्डू को काम नहीं मिला। उसने नाबालिम से नौकरी दिलाने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया। कहने लगा कि अब नौकरी नहीं दिलाएगा। आरोपितों के कारण गुड्डू को कई दिन तक अरब में भूखा रहना पड़ा। दो माह बाद किसी तरह गुड्डू वापस लौटा। 24 नवंबर को गुड्डू व उसके पिता नाबालिम के पहुंचे और अपने रुपये वापस मांगे तो वह लोग भड़क गए।

आगे बढ़ने से पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे !

दरअसल आरोप है कि नन्हे और उनके बेटों ने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक कटघर मनीष सक्सेना ने बताया कि गुड्डू की तहरीर के आधार पर नन्हें और उसके तीनों बेटों नाबालिम, नफीस औन अनीस के खिलाफ धोखाधड़ी कर रकम हड़पने और धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना की जा रही है। विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विदेश में नौकरी करने के लिए परमिट वीजा होना जरूरी है। यह वीजा वहां की सरकार उन लोगों को देती है, जिन्हें अपने देश में नौकरी करने के लिए बुलाती है। इसलिए किसी भी देश में नौकरी करने के इरादे से जाना है तो परमिट वीजा आपके पास होना चाहिए। कुछ लोग नौकरी दिलाने का झांसा देकर टूरिस्ट वीजा से युवकों को विदेश भेज देते हैं। वहां जाने के बाद वह नाैकरी के लिए भटकते रहते हैं।

खबर काम की लगी हो तो एक Like ज़रूर करे और वीडियो को शेयर करना न भूले ! हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां ! तब तक देखते रहिये Daily Saudi News !

Leave a Comment