सऊदी पासपोर्ट विभाग जवाजत ने उमराह को लेकर ख़ास जानकारी दी है जिसमे कहा कि उमराह सीजन को लेकर इमिग्रेशन की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। विदेश से आने वाले उमराह तीर्थयात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराने के लिए हवाई अड्डों पर विशेष काउंटर भी खोले जाएंगे।
उमराह तीर्थयात्रियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी सुविधाएं
नए उमराह सीजन के लिए 1 मुहर्रम 1444 एएच से तीर्थयात्री सऊदी अरब पहुंचना शुरू कर देंगे। हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमा चौकियों पर आधुनिक तकनीक से लैस प्रशिक्षित और अनुभवी कर्मियों और मशीनों की व्यवस्था की गई है। जवाज़ात ने आश्वासन दिया है कि उमराह तीर्थयात्रियों के आगमन से लेकर प्रस्थान तक सभी आवश्यक सुविधाएं अच्छे तरीके से दी जाएंगी। उन्हें आने-जाने के दौरान इमिग्रेशन प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.
30 जुलाई से उमराह बुकिंग शुरू
वहीँ सऊदी अरब के हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय ने बहुत पहले ही ये फरमान जारी कर दिया है कि 30 जुलाई 2022 से eatmarna app के माध्यम से उमराह परमिट और बुकिंग की जा सकती है. जी हाँ परसो से बुकिंग चालु हो जायेगी जिन्हे बुक करवानी है वे अपने डाक्यूमेंट्स लेकर तैयार रहे. मंत्रालय का कहना है कि उमराह तीर्थयात्री आसानी और आराम से उमराह कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। eatmarna app से उमराह परमिट जारी किया जाएगा।