रेस्टोरेंट में अब मिनिमम आर्डर
Qatar में रेस्टोरेंट में मिनिमम ऑर्डर अमाउंट पर पाबंदी लगा दिया गया है. बताते चलें कि मंत्रालय का कहना है कि इस तरह के नियम के कारण ग्राहकों को जरूरत से ज्यादा ऑर्डर देना पड़ जाता है. वहीँ इसके अलावा जो वह ऑर्डर नहीं देना चाहते हैं वह भी उन्हें ऑर्डर देना पड़ता है।
It is prohibited to demand a minimum charge requirement.#MOCIQATAR#EidALAdhaQatar pic.twitter.com/tM9YbM05jy
— وزارة التجارة والصناعة (@MOCIQatar) July 11, 2022
Economic and Cyber Crimes Combating Department
इसलिए मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि ग्राहकों को इस की सुविधा होगी कि वह कितना ऑर्डर देना चाहते हैं. अब ग्राहकों को छूट होगी कि वह अपने मुताबिक ऑर्डर दे सकते हैं। अब उन्हें मिनिमम ऑर्डर अमाउंट की चिंता करने की जरूरत नहीं है. वहीँ क़तर में एक और घटना घटी है जहाँ क़तर के आंतरिक मंत्रालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सात लोगों के पूरे ग्रुप को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि Economic and Cyber Crimes Combating Department ने 7 लोगों को मनी लॉन्ड्रिंग की कोशिश के आरोप में हिरासत में लिया गया है.
सभी के खिलाफ हुई कार्रवाई
दरअसल आरोपी महंगी कारों को बेच कर उन्हें एक्सपोर्ट करते थे और मनी लॉन्ड्रिंग का काम करते थे। आरोपियों को लोक अभियोजन भेज दिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।