क़तर में इस भारतीय Food item को मार्केट से किया गया Ban !

QATAR Ministry of Public Health ने सभी लोगों को चेतावनी देते हुए बताया है कि भारतीय fresh और frozen Indian shrimp का सेवन बिल्कुल भी न करें। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके बीमार होने के chances बढ़ जाएंगे। क्यूंकि मंत्रालय की फूड लैबोरेट्री ने इसे खाने के लिए अनफिट पाया है।

मंत्रालय नगरपालिका के साथ मिलकर मार्केट से सभी shrimp को हटाने में जुट गया है। सभी लोगों से अपील की गई है कि पिछले 3 दिनों में जिन्होंने भी भारतीय shrimp खरीदे हैं वह वापस कर दें। इसका सेवन भूलकर भी न करें।

qatar

बताते चलें कि shrimp microbially contaminated पाए गए हैं इसीलिए इनके सेवन पर रोक लगा दिया गया है। अगर किसी की तबियत नासाज लगे या gastro-intestinal infection महसूस हो तो तुरंत स्वास्थ्य संस्थान में संपर्क करें।

Leave a Comment