खाड़ी देश ओमान में कई देशों के नागरिक काम किया करते हैं. बहुत से ऐसे कामगार हैं जो प्राइवेट नौकरियां करके अपना पेट पाल रहे हैं. तो उन्ही के लिए अच्छी खबर आ गयी है. दरअसल ओमान हुकूमत ने प्राइवेट सेक्टर में कई पदों पर नौकरी की वैकेंसी की घोषणा की है.
North Al Batinah Governorate में कई पदों पर जॉब वैकेंसी
देश के श्रम मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि North Al Batinah Governorate में कई पदों पर जॉब वैकेंसी मौजूद है। प्राइवेट सेक्टर संस्थानों में कई पदों पर निकली इसमें जो भी लोग भर्ती होना चाहते हैं वे आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं और अच्छी नौकरी पा सकते हैं.
इस लिंक पर जाकर जानिए पूरा डिटेल्स
मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि North Al Batinah Governorate में अलग अलग पदों पर अलग अलग experience वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह सारे पद प्राइवेट सेक्टर संस्थान में मौजूद हैं। अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इसके लिए www.mol.gov.om पर जाकर ले सकते हैं. इस लिंक पर आपको पूरे details मिल जाएंगे.