अरब देश ओमान में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे एक प्रवासी की मौके पर मौत हो गयी और कई लोग बुरे तरीके से ज़ख़्मी हुए हैं. रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि Thumrait – Haima road पर भयानक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक प्रवासी की मृत्यु और 5 लोग घायल हैं.
Thumrait – Haima road पर भयंकर हादसा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन का टायर फटने के कारण इतनी बड़ी दुर्घटना हो गयी. Thumrait – Haima road पर हादसे के बाद लम्बा जाम लग गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस एविएशन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को Nizwa Hospital में पहुंचा दिया। हादसे में एशियाई नागरिकता के पांच लोग घायल हुए हैं.
गाड़ी चलाते वक़्त करें नियमों का पालन
गौरतलब है कि बहुत बार हादसे चालकों के कारण ही होते हैं क्यूंकि वे बिना ट्रैफिक रूल को फॉलो किये गाड़ियां चलाते हैं. ट्रैफिक पुलिस लगातार इन्ही सब हादसों से बचने की सलाह देती रहती है. नियमों का पालन करते हुए रोड पर निकले वर्ण बड़ी मुश्किल पड़ सकते हैं.