अरब देश में जमकर हो रही झमाझम बारिश, मंडराया बाढ़ का खतरा ! डूबने से प्रवासी की मौत

लोगों की मृत्यु की भी खबर मिल रही

खाड़ी देश ओमान में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वर्षा के कारण निवासियों को ताबाही का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की मृत्यु की भी खबर मिल रही है। सभी से अपील की जा रही है कि नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। निचले इलाकों में न जाने की सलाह दी गयी है और अपने बच्चों पर ख़ासा नज़र रखने को कहा गया है.

rain
rain

प्रवासी की मिली लाश

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को Al Sawadi Beach इलाके में एक प्रवासी की बॉडी मिली है। Civil Defence and Ambulance Authority की बचाव टीम ने South Al Batinah Governorate में बताया कि यहां तीन लोगों के डूबने की खबर मिली थी। वहीँ ओमान में खराब मौसम के चलते ओमान सरकार ने पर्यटक स्थलों को बंद कर देने की घोषणा कर दी है. ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाए.

oman tourist place
oman tourist place

जल स्तर बढ़ने से लगभग पर्यटक स्थल हुए बंद

ओमान में भारी बारिश से बाढ़ जैसा खतरा मंडराने लगा है और इसी डर से ओमान के अधिकारियों ने मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए पर्यटक स्थलों को बंद ही कर देने का फैसला सुनाया। नागरिक सुरक्षा ने एक बयान में कहा कि भारी बारिश और जल स्तर बढ़ने के कारण पर्यटक स्थलों को बंद किया जा रहा है. भारी वर्षा से बड़ी संख्या में हादसे लगातार हो रहे हैं और अभी ईद की छुट्टियां चल रही हैं तो लोग छुट्टियां मनाने के लिए घूमने और भी तेज़ी में जाएंगे. इसलिए टूरिस्ट प्लेस को फिलहाल बंद ही कर दिया गया.

Leave a Comment