कुवैत सरकार तीन चरणों में हटाएगी भारतीयों को, बढ़ी परेशानी… नागरिकों की नौकरी तय

कुवैत अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका में जॉब कर रहे प्रवासियों को हटाकर उनके स्थान पर कुवैती नागरिकों को जॉब देने की प्लानिंग की जा रही है और इस प्लानिंग को तीन चरणों में बांटा गया है।

जानिए ये प्लानिंग कब से होगी शुरू

बताया जा रहा है कि यह प्लानिंग 1 सितंबर से लागू होने वाली है. पहले चरण में 33 फीसदी प्रवासियों को रिप्लेस किया जाएगा। दूसरा चरण एक फरवरी से शुरू होगा जिसमे फिर से 33 फीसदी प्रवासियों को रिप्लेस किया जाएगा। तीसरा चरण एक जुलाई से शुरू होगा जिसमे बाकी बचे प्रवासियों को रिप्लेस किया जाएगा। वहीँ कुवैत में एक व्यक्ति को वीज़ा फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, और उसपर फिर कार्रवाई हुई,जिसके बाद कोर्ट ने उसे 5 साल जेल की सजा सुनाई।

kuwait visa fake

तीन सालों में करीब 14,650 विदेशी कुवैत में विजिट वीजा पर आए

दरअसल आरोपी कामगारों को वीज़ा देने के नाम ठगा करता था. बाद में जब पूरी जांच हुई तो पता चला कि आरोपी कई Egyptian प्रवासियों को नौकरी देने के नाम पर ठग चुका था. कुवैत में नौकरी और वीजा देने के नाम पर लोग उसके साथ ठगी के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे मामले कोरोना के समय में बहुत देखने को मिले है. तीन सालों में करीब 14,650 विदेशी कुवैत में विजिट वीजा पर आए लेकिन वह वापस नहीं गए।

Leave a Comment