एक फिर से मंडराया कोरोना का खतरा
कुवैत में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण बढ़ने के चलते अपने निवासियों और सभी प्रवासियों को सावधानी बरतने और सचेत रहने को कहा है. मंत्रालय ने कहा है कि एप्प के द्वारा पॉजिटिव केस पर नजर रखी जा रही है.

लग गए दुबारा से सख्त नियम, सभी को करना होगा पालन
बता दे कि देश में कोरोना के कुछ ज़रूरी नियम दुबारा से लागू किये जा रहे हैं और अगर कोई व्यक्ति इस नियम को तोड़ने की कोशिश भी करता है तो ये लापरवाही बर्दाश्त बिलकुल नहीं की जायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ‘Shlonik’ app के बजाए Immune app के द्वारा पॉजिटिव केस पर नजर रखी जा रही है.

जानिए कितने दिनों के लिए रहना होगा अलग-थलग
अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसे 5 दिन के लिए अपने आप को सबसे दूर रखना होगा। यानी कि सभी isolated हो जाना है. इसके अलावा पांच दिन के लिए फेस मास्क लगाना भी जरूरी होगा। शनिवार को हुए प्रेस स्टेटमेंट में मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद आसानी से पता चल जाएगा क्योंकि जो भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित होगा, app पर उसका स्टेट अपने आप रेड हो जायेगा.