कुवैत में प्रवासियों के लिए खुशखबरी आ गयी है. जहाँ कुवैत में सरकारी स्कूल में काम करने वाले करीब 4,500 शिक्षकों का iqamas रिन्यू कर दिया गया है। कुवैती अधिकारियों के द्वारा मिली इस जानकारी के बाद सभी खुश हैं। बता दे कि नए सिस्टम के तहत लोगों को यह सेवा दी जा रही है.
जानिए शिक्षक के इकामा को कितने सालों तक किया गया एक्सटेंड
कुवैत के शिक्षा विभाग ने आंतरिक मंत्रालय से अनुमति लेने के बाद स्कूल शिक्षक के इकामा को एक के बजाए दो साल बढ़ा दिया है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि इस सिस्टम से कितने प्रवासियों को फायदा मिलेगा लेकिन जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में शमिल है उनके लिए यह अच्छी खबर है.