Placeholder canvas

अगले आदेश तक No Entry ! कुवैत हुकूमत ने प्रवासियों के सभी तरह Entry Visa देने पर लगाया बैन !

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने ताज़ा घोषणा करते हुए सभी तरह के टूरिस्ट और फैमिली वीजा को जारी करना बंद कर दिया है. बता दे कि इस लिस्ट में फैमिली रियूनियन वीजा को भी शामिल किया गया है. मगर डॉक्टर्स आदि को इस नियम से बाहर रखा गया है।

अगले आदेश तक प्रवासियों को एंट्री वीजा नहीं

बताते चले कि सभी residency affairs departments को इस बात की मौखिक सूचना दे दी गई है। सभी डिपार्टमेंट को आदेश दे दिया गया है कि अगले आदेश तक प्रवासियों को किसी भी तरह का एंट्री वीजा न दिया जाए। वहीँ कुवैत में कामगारों की कमी को मैनेज करने के लिए नए घरेलू कामगारों के रिक्रिटमेंट्स फी में बदलाव किया गया है. हर एक देश के लिए नयी फीस लागू की है. जिसे जानना इच्छुक कामगारों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

kuwait visa

जानिए किन देशों पर कितना है फीस

Philippines के लिए KD850 ($2,771), भारत और श्रीलंका के लिए KD700, अफ्रीकी देशों के लिए KD500 प्रति कामगार रिक्रूटमेंट फी रखा गया है. जैसा पिछले कुछ साल से कुवैत कामगारों या प्रवासी कामगारों में बहुत हद तक कमी आ गयी है, जिस कारण फीस में बदलाव किया गया. अगर जो भी इस नियम का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी प्रवधान है.

Leave a Comment