कुवैत से आए यात्री के पास से हुआ इतने लाख का Gold Seized, धराया कोच्ची एयरपोर्ट पर

Gold Seized : भारत के कोच्ची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में सोने की तस्करी Gold Seized का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यात्री खाड़ी देश कुवैत से आया था। कुवैत से इंडिगो की उड़ान संख्य 6E-1758 पहुंचे यात्री को ग्रीन चैनल पर रोका गया, जिसके बाद तस्करी का भांडा फोड़ हुआ.

Also Read : Kuwait ने 1,875 प्रवासियों को निकाल दिया नौकरी से, करते थे ये काम

85 लाख रुपये का Gold Seized

रिपोर्ट से पता चला है कि तस्करी में पकड़ाए सोने की कीमत 85 लाख है. जी हाँ सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) ने रविवार को एक यात्री से 85 लाख रुपये मूल्य का करीब 1978.89 ग्राम Gold Seized सोना जब्त किया। जो यात्री इस सोने की तस्करी में पकड़ाया है उसका नाम अब्दुल बताया जा रहा है और वो मल्लापुरम का निवासी है.

सबसे ज़्यादा इन एयर पोर्टों पर होता है Gold Seized

खाड़ी देशों से मुंबई, कालिकट, कोच्चि, मैंगलोर व कोयंबटूर आदि जगहों के एयरपोर्ट होकर दिल्ली आता है. चूंकि साउथ में खाड़ी देशों के येलो सोने की अधिक मांग है, इसलिए केरल, त्रिशूर, कोडुवैली, वेंगारा, कन्नूर, तमिलनाडु, पुडुचेरी तस्करों Gold Seized के गढ़ हैं. कम गोल्ड को तस्कर जेब या बैग वगैरह में छुपा लेते है,मगर मात्रा बढ़ने पर इमरजेंसी लाइट, वाशिंग मशीन, व्हीलचेयर, बच्चों की साइकिल, टीवी सेट आदि का उपयोग करते हैं। लोग मलद्वार व शरीर के अन्य किसी हिस्से में भी सोना छुपा कर लाते हैं। इस काम के लिए यह एजेंट प्रति किलो के हिसाब से पैसे लेते हैं.

Also Read : दुबई सरकार ने कुल 49 देशों के निवासियों को दुबई में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की दी शानदार सुविधा !

Leave a Comment