भारतीयों का FingerPrint सर्जरी करके दिला रहे थे काम ! गैंग का हुआ बड़ा भांडा-फोड़

भारत से लाखों प्रवासी खाड़ी देशों में काम करने के लिए जाते हैं, मगर बाहर वे ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका अंदाजा भी उन्हें नहीं होता। उनकी लापरवाही के वजह से उनकी एंट्री पर पाबंदी लग जाती है. इसके बावजूद भी तेलंगाना में एक ऐसे गैंग के बारे में पता चला है जो प्रतिबंधित लोगों को भी कुवैत में भेजा करता था।

आरोपी अवैध fingerprint-tampering surgeries के जरिए कुवैत में लोगों की तस्करी किया करते थे. जिन लोगों को तरह-तरह की क्राइम की वजह से प्रतिबंधित कर दिया गया है वह उनके फिंगरप्रिंट को सर्जरी के जरिए बदलकर उन्हें कुवैत भेज देते थे।

arresteds

अगर किसी व्यक्ति का वीजा एक्सपायर हो गया है या वीजा नियम के उल्लंघन के कारण अगर उन्हें कुवैत से निकाल दिया गया है तो आरोपी गैंग उन्हें नया एड्रेस और नई पहचान देकर कुवैत में फिर से जॉब दिलाने में मदद करते थे. Malkajgiri Zone Police की Special Operations Team ने रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की.

Leave a Comment