कुवैत पुलिस से दो लोगों ने की बदतमीज़ी ! ले गयी घसीट कर और लगा दिया KD 3,000 का जुर्माना

कुवैत में कुछ लोगों ने पुलिस ऑफिसर्स के बदतमीज़ी की है जिसके बाद उनपर कार्रवाई हो गयी और कोर्ट ने उन्हें जेल की सजा सूना दी. दरअसल Farwaniya Police Station के एक अधिकारी के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने ऑन ड्यूटी पुलिस अफसर के साथ बदसलूकी की.

kuwait police

जानिए कैसे मामला बदतमीज़ी तक पंहुच गया

एक्सीडेंट में एक बच्चे का नाम आया था जिसे उठाकर पुलिस थाने ले गई। इस बात का पता चलते हैं बच्चे के पिता और उसके चाचा ने थाने में आकर हंगामा खड़ा कर दिया और पुलिस वालों के साथ बदसलूकी करनी शुरू कर दी. बाद में उन दोनों पर भी मामला दर्ज किया गया और जांच की गई। कोर्ट ने आरोपियों को 6 महीने जेल और KD 3,000 के जुर्माने की सजा दी गई है. वहीँ UAE में भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली जहाँ अजमान क्रिमिनल कोर्ट ने 5 महिलाओं को सलाखों के पीछे भेजने का फैसला सुना दिया है.

arresteds

5 महिलाओं ने मिलकर पुलिसकर्मी के साथ किया बदसलूकी

दरअसल इन महिलाओं पर बदसलूकी का आरोप लगा है. इन 5 महिलाओं ने मिलकर महिला पुलिसकर्मी और एक ऑन ड्यूटी पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी किया और इसी आरोप में उनपर कोर्ट ने जेल की सजा सूना दी. इन सभी महिला आरोपियों की उम्र 14, 15, 19, 20 और 43 है. बताते चलें कि 19, 20 और 43 वर्ष की महिलाओं को तीन साल जेल और जेल के बाद देश निकाला की सजा सुनाई गई है.

Leave a Comment