एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विंटर शेड्यूल 2022 के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप खाड़ी देश कुवैत जाना चाहते हैं तो ये समय अच्छा है. भारत के विभिन्न शहरों जैसे कि कोजिकोड, मंगलोर, कन्नूर आदि से कुवैत आवागम की सुविधा उपलब्ध है। यात्रा के लिए टिकट बुकिंग वेबसाइट, कॉल सेंटर और पंजीकृत ट्रैवल एजेंट के द्वारा को जा सकती है.
#FlyWithIX: FLY KUWAIT!
Booking is open for Winter Schedule 2022!
Book tickets through our website/call centre/city office/authorised travel agents. pic.twitter.com/FCJFwdnHIs
— Air India Express (@FlyWithIX) August 18, 2022
लिस्ट में फैमिली रियूनियन वीजा शामिल
कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने घोषणा करते हुए सभी तरह के टूरिस्ट और फैमिली वीजा को जारी करना बंद कर दिया है. बता दे कि इस लिस्ट में फैमिली रियूनियन वीजा को भी शामिल किया गया है. मगर डॉक्टर्स आदि को इस नियम से बाहर रखा गया है।
अगले आदेश तक प्रवासियों को किसी भी तरह का एंट्री वीजा नहीं
बताते चले कि सभी residency affairs departments को इस बात की मौखिक सूचना दे दी गई है। सभी डिपार्टमेंट को आदेश दे दिया गया है कि अगले आदेश तक प्रवासियों को किसी भी तरह का एंट्री वीजा न दिया जाए। वहीँ कुवैत में कामगारों की कमी को मैनेज करने के लिए नए घरेलू कामगारों के रिक्रिटमेंट्स फी में बदलाव किया गया है. हर एक देश के लिए नयी फीस लागू की है. जिसे जानना इच्छुक कामगारों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.