कुवैत और भारत के बीच Airindia ने चालु करी नयी Flights ! तुरंत कीजिये बुकिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विंटर शेड्यूल 2022 के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. अगर आप खाड़ी देश कुवैत जाना चाहते हैं तो ये समय अच्छा है. भारत के विभिन्न शहरों जैसे कि कोजिकोड, मंगलोर, कन्नूर आदि से कुवैत आवागम की सुविधा उपलब्ध है। यात्रा के लिए टिकट बुकिंग वेबसाइट, कॉल सेंटर और पंजीकृत ट्रैवल एजेंट के द्वारा को जा सकती है.

लिस्ट में फैमिली रियूनियन वीजा शामिल

कुवैत के आंतरिक मंत्रालय ने घोषणा करते हुए सभी तरह के टूरिस्ट और फैमिली वीजा को जारी करना बंद कर दिया है. बता दे कि इस लिस्ट में फैमिली रियूनियन वीजा को भी शामिल किया गया है. मगर डॉक्टर्स आदि को इस नियम से बाहर रखा गया है।

family visa

अगले आदेश तक प्रवासियों को किसी भी तरह का एंट्री वीजा नहीं

बताते चले कि सभी residency affairs departments को इस बात की मौखिक सूचना दे दी गई है। सभी डिपार्टमेंट को आदेश दे दिया गया है कि अगले आदेश तक प्रवासियों को किसी भी तरह का एंट्री वीजा न दिया जाए। वहीँ कुवैत में कामगारों की कमी को मैनेज करने के लिए नए घरेलू कामगारों के रिक्रिटमेंट्स फी में बदलाव किया गया है. हर एक देश के लिए नयी फीस लागू की है. जिसे जानना इच्छुक कामगारों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

Leave a Comment