Vistara एयरलाइन ने घोषणा की है कि मुंबई और अबु धाबी के बिच अधिक संख्या में उड़ानों का संचालन किया जाएगा। बता दे कि स्पेशल ट्रीप के तहत $222 (AED 799), $288 (AED 1,199) और $576 (AED 3,999) किराया लगेगा। इन दोनो शहरों के बीच A320neo aircraft से डेली फ्लाइट की सुविधा दी जाएगी।
मुंबई से अबू धाबी के लिए 18 हजार रुपए
विस्तारा ने कहा है कि अबू धाबी के लिए उड़ानों के संचालन से एयरलाइन बहुत खुश है। ट्विटर के माध्यम से बताया है कि मुंबई से अबू धाबी के लिए Rs. 17749 यानी कि करीब 18 हजार रुपए में टिकट बुक कर सकते हैं. भारत में हवाई यात्रा करना अब बहुत महंगा हो गया है. टिकट के दाम तो बढ़ ही रहे हैं साथ ही अलग अलग तरह के फीस भी अब लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है. सोशल मीडिया पर यात्रियों ने एयरलाइन के check-in counters पर बोर्डिंग पास के लिए अधिक फीस लेने पर Aviation Ministry ने इस बार चेतावनी जारी कर दी है.
Excited to announce that you can now book your flights to Abu Dhabi from Mumbai, with return fares starting at INR 17749 all-in!
Get set for a rendezvous with luxury in the skies, and rekindle the joy of travelling with Vistara. Book now: https://t.co/fJFX0noJMm pic.twitter.com/eXr8jB5NeP— Vistara (@airvistara) August 24, 2022
चेक इन काउंटर पर बोर्डिंग पास लेना है तो अतिरिक्त शुल्क
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक पोस्ट को रीट्वीट करके कहा था कि इस मामले में कदम उठाए जाएंगे। पोस्ट में एक यूजर ने कहा था कि स्पाइसजेट के नए नियम के मुताबिक अगर आपको चेक इन काउंटर पर बोर्डिंग पास लेना है तो अतिरिक्त शुल्क देना होगा। यह शायद कुछ ऐसा ही है कि रेस्टोरेंट में आप खाना खाने जाए और आपसे कहा जाए कि प्लेट में खाने के लिए आपको और ज़्यादा फीस देने होंगे।
इस पर दूसरे यूजर का भी पोस्ट सामने आया जिसने कहा था कि इंडिगो भी काफी समय से ऐसा ही कर रही है. एयरपोर्ट पर यात्रियों का बोर्डिंग पास जारी करने के लिए ₹200 तक लिए जा रहे हैं. बोर्डिंग पास जारी करने के लिए यात्रियों से मनमाना तरीके से रकम वसूल करना सही नहीं है।