Viral News करिश्मा मेरी है, दावत में गोली खानी हो तो आना’ प्रेमी ने दूल्हे के घर चिपकाया धमकी भरा पोस्टर

Viral News : सोशल मीडिया पर एक लेटर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें सिरफिरे युवक ने दूल्हे को धमकी देते हुए लिखा है- करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना. क्या है पूरा मामला चलिए बताते हैं. सिरफिरे आशिक ने एक अपनी कथित प्रेमिका की शादी से ठीक 17 दिन पहले प्रेमिका के दूल्हे के घर पर पर्चा चिपका कर सनसनी फैला दी है. दरसअल ये मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़जिले के फरीदपुर गांव का है.

Also Read : Bihar Teacher: 77000 शिक्षकों की नौकरी ख़तरे में, Teacher बहाली में सरकार ने कर दी ‘बड़ी गलती’

प्रेमी का धमकी भरा नोट बना Viral News

यहां एक दूल्हे के घर के बाहर यह नोट चिपका मिला, जिसके बाद दूल्हे जय सिंह ने थाने में इस मामले Viral News की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने केस दर्ज किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक का रिश्ता हाल ही में एक लड़की से तय हुआ। शादी फरवरी में है। लेकिन उससे पहले इस तरह के धमकी भरे नोट से गांव के लोग परेशान हैं.

Viral News के बाद हुई कार्रवाई

लेटर में लिखा है, “कान खोलकर सुन मोन्टू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना, नहीं तो, तू जिन्दा नहीं बचेगा, बारात शमशान बना दूंगा, जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो, वही बारात में आये, अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी। यार डिफॉल्टर।” रिपोर्ट में बताया गया कि घटना Viral News 27-28 जनवरी की देर रात की है। बताया गया कि दूल्हे की बारात गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में 18 फरवरी को जाने वाली है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.

Also Read : Dubai Driving Rules गाड़ी चलाते वक़्त मेकअप करने पर इतने का लगेगा जुर्माना

Leave a Comment