भारत के उत्तरप्रदेश के तमकुहीराज थाना क्षेत्र का निवासी आज से करीब 9 महीने पहले दुबई गया था. युवक का नाम मुनेश्वर था जिसकी उम्र 40 साल थी उसकी दुबई में ही मौत हो गयी है. पता चला है कि युवक दुबई में हीरो एडवांस नामक कम्पनी में काम करता था.
युवक के परिवार ने बताया ने कि 20 जुलाई को उससे आखरी बात हुई है और उसी वक़्त उसने अपने बीमार होने की खबर दी थी. उसके बाद भी परिवार ने युवक को से कांटेक्ट करने की कोशिश करी मगर संपर्क नहीं हो पाया। भारतीय नागरिक की पहचान होने के बाद सक्रिय हुए भारतीय दूतावास ने उसके परिवार से संपर्क करने की कोशिश की मगर नंबर नहीं मिलने पर सीधे संपर्क नहीं हो पाया.
समउर बाजार पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सूरज मिश्र व उमाशंकर चौधरी ने उसके गांव पहुंच परिजनों से उसकी मौत होने की सूचना दी। इसकी जानकारी होते ही उसके पिता के अलावा उसकी पत्नी सीमा 37 वर्ष, पुत्री सोनी 16 वर्ष , निधि 9 वर्ष, पुत्र भोलू 11 वर्ष व मोनू 7 वर्ष के अलावा माता सुरसती देवी व भाइयों बालेश्वर, मुन्ना व जीतन का रो रोकर बुरा हाल है.