सऊदी अरब के सिंगर ने गाया ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’, 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मचाया इंटरनेट धूम

इस साल भारत देश ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस का सामारोह बनाया है. ‘हर घर तिरंगा’ के नारे से हर एक भारतवासी को भारतीय नागरिक होने का एक ख़ास अहसास दिलाया। यहाँ तक कि इस बार का स्वंत्रता दिवस सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. तरह तरह के वीडियोस देखने को मिले। इन सब के बीच इसकी धूम सऊदी अरब में भी दिखी।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सऊदी अरब नागरिक ने सम्मानित किया भारत को

दरअसल सऊदी अरब के नागरिक हाशिम अब्बास ने स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रिय गानों पर खूब फेमस हो रहे हैं. अब्बास अपने गानों के लिए यूट्यूब, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब फेमस हैं। अब उन्होंने भारत की आजादी पर “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” अपने खूबसूरत अरबी लहजे में गाया है। उन्होंने ये वीडियो इंस्टाग्राम सहित अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अरबी लहजे में गाए गए भारत के इस देशभक्ति गीत को यूट्यूब पर तीन लाख के करीब लोगों ने देखा है।

हाशिम का राष्ट्रिय गान हुआ वायरल

वीडियो में हाशिम अब्बास ऊंटों के बीच सऊदी और भारत के राष्ट्रीय झंडे के साथ दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ट्रेडिशनल अरबी कपड़े पहने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब्बास बतौर एचआर कंसल्टेंट के रूप में एक प्रमुख भारतीय आईटी कंपनी में काम करते हैं. हाशिम अब्बास ने करीब डेढ़ साल पहले भी भारत के राष्ट्रगान “जन गण मन” को भी गाया था। उन्होंने 26 जनवरी, 2021 को देश के गणतंत्र दिवस पर इसे रिलीज किया था। अब भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर हाशिम अब्बास ने फिर से khajoor.net द्वारा निर्मित ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाया है।

Leave a Comment