सऊदी अरब में गोपालगंज के शिक्षक की मौत, मासूम बेटे ने दिया जनाजे को कंधा

बिहार के गोपालगंज से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां के एक शिक्षक की सऊदी अरब में अचानक मौत हो गई. उनके निधन की खबर जैसे ही उनके रिश्तेदारों को मिली तो कोहराम मच गया. उनकी पत्नी और उनके बच्चों का रोरोकर बुरा हाल हो गया. शव का अंतिम संस्कार उनके मासूम बेटे ने किया. सऊदी में जिस शिक्षक का निधन हुआ है उनका नाम मोहम्‍मद अरसेदुल्‍लाह है.

dead

जानिए कौन सऊदी अरब में रहने वाले ये शिक्षक

वह गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय (चकहसना) में पदस्‍थ थे. अरसेदुल्‍लाह गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे. वहीं अचानक से उन्‍हें हार्ट अटैक आया और वह चल बसे. सऊदी अरब में उनके रिश्‍तेदार रहते हैं. वह उन्‍हीं के पास गए थे. सऊदी अरब में पिछले महीने के 26 जून को उन्‍हें हार्ट अटैक आया था. मृतक शिक्षक के पैतृक घर मांझा प्रखंड के पिपरा गांव में जनाजे की नमाज पढ़ी गई.

saudi shikshak

साले के पर थे बहुत दिनों तक, अचानक आया हार्ट अटैक

मृतक शिक्षक के भाई मोहम्मद जफरुल्लाह ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में मोहम्मद अरसेदुल्लाह सऊदी अरब अपने साले के पास 1 महीने के लिए घूमने गए थे, जहां 25 दिनों बाद उन्हें हार्ट अटैक आया। सऊदी अरब सरकार की ओर से तमाम तरह की कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अरसेदुल्‍लाह का शव परिजनों के खर्च पर गोपालगंज भेजा गया.

Leave a Comment