Republic Day : भारत में कल 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया है. साथ ही विदेशों में रहने वाले भारतीय ख़ास कर खाड़ी अरब देशों के तमाम भारतीय प्रवासियों ने भी गणतंत्र दिवस Republic Day मनाया है.
इसी अवसर पर सऊदी अरब के किंग सलमान और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. जी हाँ इस मौके पर सऊदी किंग ने भारत के गणतंत्र दिवस पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मरमुक्कू Droupadi Murmu को हार्दिक शुभकामनाएं दी है.
Also Read : Saudi: अब ड्राइविंग स्कूल में एडमिशन कराये Online, शुरू हुआ नया सर्विस !
सऊदी किंग सलमान ने दिया Republic Day की बधाई
सऊदी किंग सलमान ने भारतीय राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा है कि Republic Day ‘इस खुशी के मौके पर हम आपके, भारत सरकार और लोगों के लिए सफलता की कामना करते हैं।’ इसी तरह, क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने भारतीय राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में सद्भावना की भावनाओं को व्यक्त किया है और कहा है कि “हमें उम्मीद है कि भारत विकास और सफलता के मील के पत्थर स्थापित करेगा”।
Republic Day पर भारतीय वायुसेना के 45 विमान
74वें गणतंत्र दिवस Republic Day परेड के ग्रैंड फिनाले में भारतीय वायुसेना के 45 विमान, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर शामिल हुए थे. गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव को दिखाया गया. गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय दीपोत्सव को दिखाया गया.
Also Read : भारतीय को मिलेगा Saudi Arabia की नागरिकता, करना होगा ये काम जानिये नया कानून !