Rakhi Sawant Umrah: राखी सावंत और आदिल की शादी की अटकलें अब साफ हो गई हैं. दोनों ने मीडिया के सामने आकर अपनी शादी को कुबूल किया है. अब नयी सुचना ये निकलकर सामने आ रही है कि राखी सावंत honey Moon पर नहीं बल्कि सबसे पहले सऊदी अरब उमराह (Rakhi Sawant Umrah) करने जा रही हैं क्यूंकि उनकी दुआ कुबूल हुई है !
Rakhi Sawant Umrah करने का फैसला किया
अब शाहरुख खान और जन्नत जुबैर रहमानी के बाद राखी सावंत ने उमरा करने का फैसला किया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही अपने एक हालिया इंटरव्यू में दी है. उमरा करने वो पति आदिल खान के साथ जाएंगी. गौरतलब है दोनों सात महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे, जिसका खुलासा अब हुआ है. फैंस ये जानने को बेकरार थे कि कपल अब हनीमून के लिए कहां जाने वाला है. मगर ऐसा नहीं हुआ, आदिल दुर्रानी और राखी सावंत हनीमून पर नहीं बल्कि उमराह पर जा रहे हैं .
Also Read: ‘Rakhi Sawant’ ने दुबई ‘शेख’ के सामने रखी ऐसी मांग कि सुनते ही भाग गए !
राखी ने कहा, “पहले तो उमरा करने जाएंगे. वो बहुत जरूरी
राखी ने कहा, “पहले तो उमरा करने जाएंगे. वो बहुत जरूरी है, वहां पर एक बार रिश्ता पक्का हो गया तो फिर दुनिया की कोई भी कायनात उसे तोड़ ही नहीं सकती. जिसे अल्लाह जोड़ता है उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता. मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस”.
Also Read: Rakhi Sawant ने क़बूल किया इस्लाम धर्म, अब इस नाम से जानी जायेगी, बताई बड़ी वजह