पासपोर्ट खो जाए तो क्या करें
विदेश जाने वाले यात्रियों को हमेशा देखा गया है कि वे अपने पासपोर्ट गुम कर देते हैं. खासकर ये उनके ही साथ होता है जो पहली बार जा रहे हो. इसलिए यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने पासपोर्ट को संभालकर कर रखे. अपने पासपोर्ट के प्रति कोई लापरवाही न करें। पासपोर्ट गुम हो जाने से आप बड़ी मुसीबतों में पड़ सकते हैं जिससे छुटकारा पाना भी बहुत मुश्किल है.
जानिए भारतीय दूतावास कैसे करेगा आपकी मदद
तमाम सुरक्षा एहतियात के बावजूद भी अगर आपका पासपोर्ट खो जाता है तो अपना पासपोर्ट दुबारा से पाने का ऑप्शन होता है. अगर किसी भी भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट विदेश में खो जाता है तो सबसे पहले इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देनी चाहिए ताकि किसी तरह के फ्रॉड की संभावना न बने। इसके तुरंत बाद इसकी सूचना भारतीय दूतावास को देनी चाहिए ताकि खो चुके पासपोर्ट को रद्द किया जा सके।
दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है
अगर किसी व्यक्ति की इमरजेंसी फ्लाइट होती है और उससे कुछ दिनों पहले पासपोर्ट लापता हो जाए तो व्यक्तो को दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है ताकि वह आसानी से यात्रा कर पाए लेकिन वह इमरजेंसी सर्टिफिकेट केवल उसी यात्रा के लिए वैध होता है। इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया जा सकता है, जिसमे कुछ documents भी attach करने होते हैं.
ये सारे डाक्यूमेंट्स की होती है मांग :
Birth certificate
खोये हुए पासपोर्ट की फोटो कॉपी
ऑनलाइन f.i.r आदि की जरूरत पड़ती है।
पुराना पासपोर्ट कब बना था, कहां बना था आदि की जानकारी