एक बार फिर से उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आयी है, जहां मधुबन के सिकरी कोल के रहने वाले निवासी का शव सऊदी अरब से भारत आया है. जिसके बाद पूरे गाँव में कोहराम मच गया.
सऊदी से शव भारत आया तो मचा कोहराम
थाना क्षेत्र के सिकड़ीकोल निवासी जितेंद्र यादव का शव मंगलवार की रात सऊदी अरब से गांव पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। सांत्वना दे रहे लोगों की आंखे भी नम हो उठीं। जितेंद्र यादव सऊदी में एक कंपनी में काम करते थे। बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को ही उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.
मृत युवक की है पत्नी और इतने बच्चे
परिवारजनों को जैसे ही इस घटना की सुचना मिली तो उन्होंने सरकार से गुहार लगाकर शव को भारत मंगवाया। इनकी गुहार सरकार ने सुनी और केंद्र सरकार के हस्तक्षेप पर मंगलवार की देर शाम शव पैतृक गांव पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। पत्नी निर्मला, पिता दशरथ सहित तीन बेटों के करूण क्रंदन से हर आखें नम हो उठीं। देर रात अंतिम संस्कार दोहरीघाट मुक्तिधाम पर किया गया।