भारत की एक ऐसी महिला IPS अफसर जिसने अपने हिम्मत से लोगों का दिल जीत लिया। IPS का नामा ही उनमे गिना जाता है जो अपने दमदार और डेरिंग कामों के लिए जाने जाते हैं. ठीक वैसी ही है IPS मेरिन जोसेफ, मेरिन जितनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है उतनी अपने हिम्मत अवतार के लिए भी चर्चित हैं. इनकी सक्सेस स्टोरी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा है.
IPS मेरिन जोसेफ जितनी खूबसूरत उतनी ही दमदार
बता दे कि IPS मेरिन जोसेफ केरल की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में UPSC Exam पास कर ली थी. उनके पति का नाम डॉ. क्रिस अब्राहम है. वे आज इतनी मशहूर इलसिए भी है क्यूंकि मेरिन जोसेफ रेप के आरोपी को सऊदी अरब से दबोच लाई थीं. उसके बाद से वे चर्चा में आ गई थीं. IPS Merin Joseph Posting को केरल में पोस्टिंग के दौरान पता चला कि 2 साल की बच्ची से रेप का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ने के लिए ज़मीन-आसमान एक कर दिया. आरोपी सुनील कुमार भद्रन रियाद भाग गया था. मेरिन जोसेफ उसे वहां से पकड़कर लाई थीं. इसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी.
मेरिन जोसेफ शुरू से ही सिविल सर्विस (Civil Service) से काफी प्रभावित थीं. वे बचपन से ही UPSC Exam में सफल होकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात क्रिस से हुई थी. प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी. वे केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं. 2016 में IPS मेरिन जोसेफ राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की ऑफिसर बनी थीं.