बीते दिन मंगलवार को इंदिरागाँधी एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को एयरपोर्ट कस्टम दबोचा क्यूंकि उससे पास से विदेशी मुद्रा बरामद हुए थे. बरामद हुए मुद्रा की कुल रकम 41 लाख थी जो उसने शरीर के ऐसे अंग में छिपाकर रखा था जिसे सुन आप भी हैरान हो जाएंगे।
जानिए फ्लाइट कौन से देश की थी
गिरफ्तार हुए इस आरोपी के नाम Misam Raza है, जो स्पाइसजेट की फ्लाइट से दिल्ली से मुंबई जा रहा था. कस्टम अधिकारियों को तब शक हुआ जब यात्री कुछ अजीब हरकतें करने लगा था. X-ray baggage inspection system में उसके बैग में भारी मात्रा में बटन बरामद किए गए। CISF उसे पकड़ कर कस्टम अधिकारियों के पास ले गए।
जानिये बैग से कितना रकम हुआ बरामद
जांच के दौरान आरोपी के बैग से 1,85,500 Saudi Riyals मिलें जिसे लहंगा के बटन में छुपाया गया था। आरोपी के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।