भारत की एयरलाइन Go First अपने मुसाफिरों के लिए ख़ास योजना देने वाली है, जिससे घरेलु यात्रियों को बहुत फायदा मिलने वाला है. बता दे कि यात्रियों को अब वीक डेज में फ्लाइट टिकट बुक कराने पर फ्री सीट सिलेक्शन और कॉम्प्लिमेंटरी फूड की सुविधा दी जायेगी। गो फर्स्ट की फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों को यह सुविधा महज मंगलवार और बुधवार को ही टिकट बुक कराने पर मिलेगी।
Go First एयरलाइंस ने अपने एक बयान में कहा कि मंगलवार और बुधवार पहले से और बेहतर हो गए हैं। सप्ताह के इन 2 दिनों में यात्रा कर रहा अब यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
1. मुफ्त भोजन
2. फ्री सीट सेलेक्शन
3. अनलिमिटेड रीशेड्यूल
4. कॉम्प्लिमेंटरी फूड और कन्फेक्शनरी हैम्पर. (कपल टिकट के लिए 1000 रुपये और चार लोगों के 2000 रुपये की कीमत का)।
जानिए कब तक उठा सकते हैं लाभ
एयर लाइंस की तरफ से बताया गया कि यात्री को इस खास ऑफर का लाभ 28 सितंबर तक की यात्रा पर मिल सकेगा। आपको बताते चलें कि 2 जून से लेकर 25 सितंबर तक की बुकिंग पर 7 जून से लेकर 28 सितंबर तक के उड़ान टिकट पर यात्री इस खास ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। एयरलाइंस ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि यह ऑफर सिर्फ़ गो फर्स्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किए गए टिकट पर ही मिलेगा.