पासपोर्ट डैमेज करने वाले दो भारतीयों पर लगा भारी जुर्माना ! कतई न करें ऐसा… तुरंत सुधारें

कभी विदेश यात्रा करें तो अपने डॉक्युमेंट्स की जाँच एक बार ज़रूर कर लें. ताकि आप निश्चिन्त हो जाए कि आपके दस्तावेज पपेर्स इत्यादि सब कुछ ठीक ठाक है. खासकर अपने वीजा पासपोर्ट आदि की जांच पड़ताल कर लेना जरूरी है क्योंकि ऐसा ना हो कि निकलते समय आप देखें और पासपोर्ट डैमेज हो जिसके कारण आपको अपनी यात्रा रद्द करनी पड़े।

 

passport

पासपोर्ट पर लाइन और ड्राइंग बना दिया, 1500 रुपए का जुर्माना

ये जानकारी आपको इसलिए दी जा रही है क्यूंकि ऐसा एक मामला भोपाल से सामने आया है जहाँ भोपाल में एक व्यक्ति की पासपोर्ट पर उनकी बेटी ने लाइन और ड्राइंग बना दिया था जिसके बाद उन्हें 1500 रुपए जुर्माना देना पड़ा। इसके अलावा मालदीव अपनी प्रेमिका से मिलकर जब एक भारतीय वापस लौटा तो उसने ट्रैवल हिस्ट्री वाला पन्ना फाड़ दिया ताकि उसकी पत्नी को इस बारे में कुछ पता न चले।

indian passport

वीजा या पासपोर्ट ऑफिस को ही लिखने का अधिकार

लेकिन इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने पासपोर्ट को क्षति पहुंचाई थी। इसीलिए अगर आप विदेश में काम करने जाते हैं तो अपने पासपोर्ट का खास ख्याल रखें। पासपोर्ट पर केवल वीजा या पासपोर्ट ऑफिस को ही लिखने का अधिकार होता है, इसके अलावा अगर कोई और कुछ भी लिखता है तो पासपोर्ट को डैमेज माना जाता है।

Leave a Comment