नए साल की शुरुआत होने से पहले ही शीत लहर की चपेट में, भारत की राजधानी नई दिल्ली आ चुकी है. तब से अब तक लगातार कड़ाके की ठंड लोग झेल रहे हैं,,,,,,,,,,,,,,,, आज मंगलवार को भी शीत लहर और कोहरे की मोटी परत देखी गई. इसकी वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों ने बताया कि कई उड़ानें देरी से चलीं और कुछ डायवर्ट कर दी गई हैं.
अगर आप भी इन दिनों भारत से विदेशों का सफर या फिर विदेशों से भारत जाने वाले हैं तो एक नज़र इस वीडियो को पूरा ज़रूर देख लीजिए गा,,,,,,,,,,,,,, क्यूंकि इसमें हम आपको बताएँगे कि राजधानी दिल्ली से कौन से जगहों फ्लाइट फिलहाल Delay हुई है,,,,,,,,,,,,,,
अस्सलाम अलैकुम,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं UAE khabar !
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में कल 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घने कोहरे के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर रखा है, इसे देखते हुए दिल्ली हवाईअड्डे पर भी कल सोमवार को अपने सभी यात्रियों को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों का कहना है कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. इस कारण कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही हैं.
मौसम विभाग ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति है. इसके अलावा कहा गया कि अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे जैसे असार हैं……… जानकारी के लिए बता दे कि मौसम विभाग यानी IMD मौसम की चेतावनी के लिए चार कलर कोड का इस्तेमाल करता है,,,,,,,,,,,,,, जिसमे पहला है ग्रीन अलेर्ट, दूसरा है Yellow अलर्ट, इसका मतलब है कि देखें और अपडेट रहें,ऑरेंज अलर्ट यानी किसी भी खतरे के लिए तैयार रहें और Red अलर्ट यानी खतरा आ चूका है !
देश में फ्लाइट का सफर करने वाले लोगों की संख्या में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही है. जिससे भारत का विमानन उद्योग भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है साथ ही यात्रियों की शिकायतों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है . जिनमे यात्रियों की मुख्य समस्या फ्लाइट्स की लेट लतीफी है. और इसके लिए विभिन्न एयरलाइन्स यात्रियों को लगभग 22 करोड़ का जुर्माना दे चुकी हैं . मगर अब तो ठंड ही इतनी पड़ रही है कि सरकार के हाथों में भी कुछ नहीं ! इसलिए फ्लाइट लगातार देरी से चल रहे हैं !
आईये अब जानते हैं कितने फ्लाइट दिल्ली से delay होके चल रही हैं,,,,,,,,,,,,,, मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !
तो बता दे कि राजधानी दिल्ली में कोहरे और ठंड के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) delay हैं। दिल्ली के पालम और सफदरजंग दोनों जगहों पर विजिबिलिटी सुबह के समय 25 मीटर से नीचे रही………….इससे पहले 27 दिसंबर को शहर में 18 घंटे का कोहरा देखा गया था. हालांकि विजिबिलिटी में सुधार हुआ लेकिन कुछ घंटों की राहत के बाद फिर से विजिबिलिटी खराब हो गई. इस वजह से 200 से अधिक फ्लाइड लेट हुईं और दिल्ली जाने वाली पांच फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गईं. घने कोहरे के कारण 70 से अधिक ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं.
खबर काम की लगी हो तो एक like ज़रूर करें और वीडियो आगे शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, ताकि जो इस कांपती ठंड में हवाई सफर करने की योजना बना रहे वे सावधान हो जाएँ ! चलिए हम लाते हैं रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां।।।।।।।।।।।।।।।।। तब तक देखते रहिये UAE Khabar !