भारत से आते हैं अरब देश तो जानिए, कितने Cute हैं अब इसका भी लगेगा टिकट !

फेयर चार्ज ‘Cute Fee

हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है हाल ही में ट्विटर पर इंडिगो एयरलाइंस ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इंडिगो ट्रेंड होने का कारण एक टिकट है. दरअसल, ट्विटर पर इंडिगो के एक टिकट का स्क्रीनशॉट बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फेयर चार्जेंस की जानकारी दी गई है. इस फेयर चार्ज में एक चार्ज है ‘Cute Fee’. ‘क्यूट चार्ज’ के नाम पर एयरलाइंस क्यों ग्राहक से वसूली कर रहा है. आईये जानते हैं क्या है ये फीस

इस चार्ज को देखने के बाद कई लोगों को यह समझ में नहीं आया कि यह क्यूट चार्ज क्या है. ‘क्यूट चार्ज’ के नाम पर एयरलाइंस क्यों ग्राहक से वसूली कर रहा है. फ्लाइट का यह टिकट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब लोग इस पर जमकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जानते हैं सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले मीम्स के बारे में-

 

क्यूट शब्द पर लोगों ने दिया रिएक्शन

आपको बता दें कि इस स्क्रीनशॉट में यात्री के टिकट में कौन-कौन से चार्ज शामिल हैं इसके बारे में जानकारी दी गई है. इसमें एयर फेयर चार्ज (AirFare Charge) , सीट फीस (Seat Fees), एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस (Airport Security Fees), कस्टमर डेवलपमेंट फीस (Customer Development Fees) आदि कई चार्जेंस शामिल है. इसी लिस्ट में एक फीस है क्यूट चार्ज. क्यूट शब्द से लोगों ने इस प्यारा समझ लिया और उसके बाद यह स्क्रीनशॉट वायरल हो गया है.

एक यूजर ने इस शब्द पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं यह जानता हूं कि मैं ऐज के साथ ज्यादा क्यूट होता जा रहा हूं, लेकिन क्या इंडिगो इसके लिए मुझे पैसे चार्ज करेगा.’ वहीं एक यूजर ने लिखा कि इस सभी चार्जेंस के कारण ही मैं भारत में फ्लाइट बुक नहीं करती हूं. मुझे क्यूट चार्ज के रूप में 20K रुपये देने होंगे.

indigo

जानें CUTE Fee का क्या है मतलब

बता दें कि यहां क्यूट फीस का मतलब है कॉमन यूजर टर्मिनल इक्विपमेंट. एयरपोर्ट पर कई तरह की सुरक्षा उपकरण जैसे मेटल डिटेक्टर, एस्केलेटर आदि का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में इन सभी उपकरणों पर DGCA चार्ज वसूलता है जिसे शॉट में CUTE Fee कहा जाता है.

 

 

Leave a Comment