जैसा कि एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा भारत में मंडराने लगा है और मंकी पॉक्स के केसेस से भी थोड़ा डर बन चुका। ऐसे में एयरपोर्ट पर कई सारे सुरक्षा के नियम लगाए गए हैं जिसे यात्री फॉलो करेंगे। एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लोगों की चेकिंग की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं और सभी से अपील की गई है कि वह एयरपोर्ट के अधिकारियों का सहयोग करें।
तीन सदस्यों ने मिलकर किया एयरपोर्ट पर मेलो ड्रामा
मगर कुछ यात्री ऐसे पाए गए जो लगाए नियमों को तोड़ने तो दूर की बात उन्होंने मानने से भी इंकार कर दिया। जी हाँ ये मामला चंडीगढ़ से है, जहाँ शुक्रवार को चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक परिवार के तीन सदस्यों ने Covid प्रोटोकॉल को मानने से इंकार कर दिया और तमाशा इतना बढ़ गया कि दुबई जाने वाली IndiGo की फ्लाइट 1 घंटे लेट हो गई।
करीब एक घंटे देरी से खुली फ्लाइट
ड्रामा करने वाले तीन सदस्यों में माता, पिता और बेटी शामिल थे। विमान में उन्होंने क्रू मेंबर्स के साथ सहयोग नहीं किया और न ही Covid 19 प्रोटोकॉल का पालन किया। जिसके बाद परेशान होकर क्रू मेंबर्स ने उन्हें CISF (Central Industrial Security Force) को सौंप दिया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक विमान 5.40 pm में उड़ान भरने वाली थी लेकिन 6.30 pm में दुबई के लिए रवाना हुई.