राजधानी दिल्ली इंदिरा गाँधी एयरपोर्ट पर एक भारतीय युवक रंगे हाथों पकड़ाया है. युवक के पास से भारी मात्रा में विदेशी करेंसी बरामद किया गया. आरोपी विदेशी मुद्रा के साथ थाई एयरवेज से दिल्ली से बैंकॉक जाने की तैयारी में था। मगर उसकी कोशिश नाकाम रही.
[email protected] have booked a case of attempted smuggling against an Indian national bound for Bangkok from whom US$ 55900 & 200 000 AED were recovered and seized. The value of seized foreign currency is Rs. 86 lakhs approx. The pax has been arrested. pic.twitter.com/4lX95oBaYs
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) September 16, 2022
लेकिन अचानक अधिकारियों को उसपर शक हुआ और उसकी जांच शुरू कर दी गई। आरोपी के पास पहले कुछ नहीं मिला लेकिन जैसे ही उसके लैपटॉप बैग की जांच एक्सरे से जांच की गई उसमे विदेशी मुद्रा का पता चला। तुरंत आरोपी को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान तमिश अनेजा के रूप में हुई है। बताते चलें कि आरोपी के पास US$ 55900 और 200 000 दिरहम बरामद किया गया है।
बरामद विदेशी मुद्रा की वैल्यू 86 लाख रुपए है. IGI एयरपोर्ट पर ऐसे आरोपियों की जांच और उनका पकड़े जाना आम है। आरोपी सोना, विदेशी मुद्रा या फिर ड्रग के साथ पकड़े जाते हैं।