कार में कपल ने की ऐसी हरकत और गयी जान
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में अजीब घटना हुई जहाँ चलती कार में कपल सम्बन्ध बना रहे थे और उसी दौरान युवक की मौत हो गयी. दरअसल पीलीभीत-पुरानपुर हाईवे पर हुए इस सड़क हादसे में एक युगल कार में तेजी से जा रहा था। पुलिस के मुताबिक इसी दौरान दोनों आपस में सम्बन्ध भी बना रहे हैं. तभी कार चला रहे युवक का संतुलन कार से हट गया और कार तेजी से सामने से आ रही एक ट्रक से जा टकराई।
कार और ट्रक में टक्कर, बड़ा हादसा
कार और ट्रक का टक्कर इतना भयानक था कि गाड़ी चला रहे 31 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार युवक की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
कार एक्सीडेंट होने की बाद अंदर बैठे कपल मिले बिना कपड़ों के
महिला को सर के अलावा शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई है और उसका पैर भी फ्रैक्चर हो गया है। महिला की उम्र 24 साल बताई जा रही है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक जब दोनों को कार से निकाला गया तब दोनों बिन कपड़ो के थे. यह हादसा खटना पुल के पास हुई.