दुबई, लंदन, न्यूयोर्क सहित 17 एयरपोर्ट पर होगा ‘Branding Pravasi Sammelan’ !

भारत के इंदौर शहर में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की ब्रांडिंग होने वाली है. जहां शहरभर में तो इसकी चर्चा हो ही रही है साथ ही विदेशों, दुनियाभर में इसके चर्चे शुरू हो गए हैं ! 7 विदेशी एयरपोर्ट और 10 भारतीय बड़े एयरपोर्ट पर इसकी ब्रांडिंग की जा रही है।

इंदौर का नाम चमका दुनिया भर में

लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क, पेरिस, वॉशिंगटन, मॉरीशस और टोरंटो में ब्रांडिंग करवाने के लिए विदेश मंत्रालय ने 4.13 करोड़ रुपए, तो 10 बड़े भारतीय एयरपोर्ट पर ब्रांडिंग के लिए 3.34 करोड़, इस तरह कुल साढ़े 7 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है। इन सब के अलावा तीन विदेशी चैनलों पर भी इस आयोजन का लगातार दो हफ्ते तक प्रचार-प्रसार करवाया जा रहा है, जिस पर लगभग पौने 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई। जिससे इंदौर का नाम दुनियाभर में चमक गया !

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक जबरदस्त ब्रांडिंग

शहरभर में भी एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक जबरदस्त ब्रांडिंग की जा रही है, तो इसके अलावा बायपास से लेकर शहरभर में भी होर्डिंग, बैनर, कटआउट लग रहे हैं। सबसे अधिक ब्रांडिंग इंदौर में बापट चौराहा से लेकर आयोजन स्थल, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर दोनों बड़े आयोजनों की हो रही है। उसके साथ जी-20, शिखर सम्मेलन की भी ब्रांडिंग कम नहीं की गई है।

Leave a Comment