बलरामपुर जिले के गैंड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र में घर से सामान लेने निकला एक युवक बाढ़ की तेज धार में बह गया। युवक इसी सप्ताह सऊदी अरब से लौटा था। अगले महीने युवक का विवाह होने वाला था। तलाश में टीमें लगाई गई है। युवक के बह जाने से घर मे कोहराम मच गया है।
युवक का नाम दानिश बताया जा रहा है. जो उतरौला तहसील के बौडिहार गांव का निवासी है और इसकी उम्र 24 साल है. दानिश घर से कुछ जरूरी सामान लेने के लिये महुआ बाजार के लिये निकला था। गांव के पास बने पुल के निकट तेज बहाव में बहने लगा शोर मचाने पर कुछ लोग उसे बचाने के लिये दौड़े लेकिन तब तक दानिश बह चुका था।
घटना की जानकारी मिलने पर बचाव दल मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू कर दी। दानिश अगले सप्ताह सउदी अरब से लौटा था, अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी । युवक की तलाश में टीमें लगाई गई हैं. मार अभी तक युवक का पता नही लग सका है.