अलीगढ़ में रहती थी पहली पत्नी अफसाना, तीन तलाक देकर शौहर सऊदी अरब फरार ! मगर पुलिस ने…

भारत के अलीगढ का एक वाकिया सामने आया जहाँ एक युवक अपनी बीवी को तलाक देकर सऊदी अरब भागने वाला था मगर वक़्त रहते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बयाना में कहा कि युवक भागने ही वाला था मगर उसे पकड़ लिया गया.

जानिये पत्नी ने क्यों किया पति पर केस

थाना एत्माद्दौला के प्रभारी निरीक्षक सत्यदेव शर्मा के मुताबिक, बीवी अफसाना ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि ससुराल के लोग दहेज की मांग कर रहे हैं। पति सऊदी अरब में काम करता है। वह घर आया था। दूसरी शादी की धमकी दे रहा था। उसने तीन तलाक बोल दिया, जिसके बाद उसने सऊदी भागने की प्लानिंग रच ली.

talak

युवक अलीगढ के इस इलाके का है निवासी

पुलिस आरोपी की तलाश में लगी थी। एक दिन मछली वाली पुलिया से आरोपी सलमान खान उर्फ इकरार को गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि भारतीय युवक अलीगढ़ के बन्ना देवी इलाके का रहने वाला है और ये किस्सा इसी साल 2022 के मार्च-अप्रैल का है.

Leave a Comment