इन दिनों लगातार विमान हादसे होते होते रह जा रहे हैं, यात्रियों की जान तो मानो दाव पर लग गयी हो. हर एक दिन नया केस देखने को मिल रहा है. कभी इंजन फेल, कभी आग लग जाना या कुछ तकनिकी खराबी इत्यादि। ये सब ऐसे कारण है जिससे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है. spicejet में तो खासकर इन दिनों अनेक हादसे देखे जा रहे हैं.
एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के कॉकपिट में फंसी चिड़िया
वहीँ अब एयर इंडिया एक्सप्रेस में भी यात्रियों की जान सुरक्षित नहीं है. बहरीन से कोच्चि आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के कॉकपिट में जिंदा चिड़िया मिली। विमान 37 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था तभी चिड़िया पायलट के सामने आ गई। हवा में उड़ने वाले विमान के लिए चिड़िया किसी बड़े खतरे से कम नहीं होतीं। विमान से चिड़ियों के टकराने से कई हादसे हो चुके हैं। यही कारण है कि एयरपोर्ट पर चिड़ियों को भगाने के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं.
विदेशी एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के दौरान हुई चूक
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में ऐसी ही घटना हुई। चिड़िया यात्रियों के बीच नहीं, कॉकपिट में पायलट के सामने आ गई। घटना 15 जुलाई की है. चिड़िया को-पायलट के ग्लॉव कम्पार्टमेंट (दस्ताना रखने के लिए बना बॉक्स) में थी। विमान की कोच्चि में सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई। डीजीसीए घटना की जांच कर रहा है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि विदेशी एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग के दौरान चूक हुई है।