आज 18 अगस्त; अरब देशों की 10 बड़ी खबरें जानिए विस्तार से !

1. मक्का रोड पर बस और ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर ! 10 लोग चपेट… आनन-फानन रेस्क्यू टीम

सऊदी अरब में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमे 10 लोगों के बुरे तरीके से ज़ख़्मी होने की खबर सामने आयी है. सऊदी के रेड क्रिसेंट ने बताया है कि मक्का में बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोग घायल हो गए हैं.

सभी घायलों को रेड क्रिसेंट द्वारा हारा अस्पताल और किंग अब्दुलअजीज अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। 10 लोग घायल हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

bus truck

2. सऊदी अरब में जल्द ही घरेलू लेबर कॉन्ट्रैक्ट पर मिलेगा Insurance ! नए कानून से होगा सबसे ज़्यादा इन्हें फायदा

सऊदी अरब के मानव संसाधन मंत्रालय ने कामगारों को एक अच्छी खबर दी है, जिसमे कहा गया कि जल्द ही कम कीमत में domestic labor contracts पर इंश्योरेंस दिया जाएगा। इस नए कानून से कंपनी को बहुत लाभ मिलने वाला है.

अगर कामगार बीमार पड़ जाता है, भाग जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है या वह काम नहीं करना चाहता है तो ऐसी स्थिति में नियोक्ता को इसका फायदा होगा। इंश्योरेंस कॉन्ट्रैक्ट का ही पार्ट होगा। जब घरेलू कामगार की नियुक्ति की जाएगी तो उस वक्त इंश्योरेंस के लिए फीस देना होगा। बता दे कि इन्शुरन्स की प्रक्रिया Saudi Central Bank बैंक से पूरी की जायेगी। घरेलू कामगार की नियुक्ति करने वाले नियोक्ता को कामगार के कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर परेशानी नहीं होगी।

3. घरेलू कामगार की नियुक्ति करने वाले नियोक्ता को कामगार के कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर परेशानी नहीं होगी।

देश के क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब की नागरिक महिला ‘रजवा खालिद बिन मुसैद बिन सैफ बिन अब्दुलअजीज अल सैफ’ से सगाई करने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी रॉयल हाशमाइट कोर्ट के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी गयी. सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की गयी है, जो रियाद में अल सैफ के पिता के घर पर हुई थी.

इस समारोह में प्रिंस हुसैन के परिवार और रजवा के परिवार दोनों के सदस्य शामिल हुए, जिनमें किंग अब्दुल्ला द्वितीय और रानी Raniya शामिल थे. रानी रानिया ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर सगाई की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. कैप्शन में वह लिखती हैं, “मैंने नहीं सोचा था कि मेरे दिल में इतनी खुशी रखना संभव था! मेरे सबसे बड़े किंग हुसैन और उनकी खूबसूरत दुल्हन रजवा को बधाई।”

बता दे कि सगाई जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला की होने वाली है. ख़ुशी के इस ऐलान पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बधाई देने के लिए किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन और क्राउन प्रिंस हुसैन को फोन किया। उन्होंने जॉर्डन के क्राउन प्रिंस और उनकी होने वाली दुल्हन की खुशहाल जीवन की कामना की.

4. अगर भारतीय सऊदी अरब में करते हैं ड्राइवर की नौकरी तो सावधान ! सीधे लग रहा 60 हज़ार का जुर्माना

सऊदी Public Transport Authority ने पब्लिक टैक्सी और प्राइवेट वाहनों के लिए नियमों की जानकारी दी है जिसका उल्लंघन करना आपको भारी पड़ सकता है। नियमों में ये भी कहा गया है कि 500 से लेकर 3,000 रियाल जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो लगभग 63 हज़ार का जुर्माना लग सकता है.

यात्री की निजता के उल्लंघन पर, अधिक लोड करने पर पब्लिक नैतिकता का पालन न करने, साफ सफाई न रखने, धूम्रपान करने या यात्री को धूम्रपान की अनुमति देने पर 500 रियाल जुर्माना लगाया जा सकता है. बताते चलें कि operating card के रिन्यूअल में देरी होने पर, लाइसेंस नहीं होने पर, सही डाटा नहीं प्रदान करने पर वाहन चालक पर 1,000 रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है।

वाहनों की तकनीकी जाँच से बचने या वाहन में किसी यात्री का सामान छूट जाने पर उसे मालिकों या सुरक्षा केंद्र को नहीं देने पर 2,000 रियाल जुर्माना लगाया जा सकता है। Public Transport Authority के बुलाये जाने पर दस दिन के अंदर कार्यालय मे न पहुंचने, एक्सपायर वर्क परमिट के साथ काम करने, fare calculation meter का गलत इस्तेमाल आपको 3,000 रियाल जुर्माना चुकाना पड़ सकता है.

5. सऊदी किंगडम में रविवार तक होती रहेगी मूसलाधार बारिश ! इन जगहों पर बाढ़ का High Alert

सऊदी अरब के मौसम विभाग ने अगले रविवार तक अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. किंगडम के नागरिक सुरक्षा विभाग ने जनता को “कई क्षेत्रों में गरज के साथ लगातार बारिश की समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने” की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने कहा कि असीर, बहा, नजरान, जजान, मक्का मुकर्रमाह, मदीना मुनोरा, हेल और तबुक में पांच दिनों तक बारिश से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है. बारिश के कारण रियाद, कासिम और अल शरकिया में भी बाढ़ आ सकता है.

नागरिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि ‘नागरिकों और विदेशी निवासियों को बारिश से होने वाले खतरों से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने चाहिए। ऐसी जगहों पर कभी न जाएं जहां बाढ़ का पानी जमा हो। बांध क्षेत्रों से दूर रहें.

6. मक्का के काबा शरीफ पहुंचे सऊदी प्रिंस, काबे के अंदर जाकर अपने हाथों से करी साफ़-सफाई ! देखिये तस्वीरें

काबे की देखरेख का जायजा समय-समय पर किंग सलमान से लेकर शाही परिवार के अन्य सदस्य या बड़े अधिकारी लेते रहते हैं. बता दें कि सऊदी अरब की मक्का मस्जिद में काबा का ग़ुस्ल यानी साफ-सफाई भी एक बेहद खास प्रक्रिया है। खाना-ए-काबा के ग़ुस्ल (साफ-सफाई) अदा करने की सालाना रस्म मंगलवार को आयोजित की गई थी, जिसमें किंग सलमान की ओर से क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हुए.

saaf

प्रिंस मोहम्मद ने अपने हाथो से काबा की सफाई करी. बता दें कि हर साल काबे का गुस्ल आयोजित जरूर किया जाता है, जो कि इस्लाम का रिवाज है. चाहे कोई भी सऊदी का राजा या प्रिंस रहा हो, हर साल काबे का गुस्ल एक बार आयोजित जरूर किया जाता है. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मक्का की बड़ी मस्जिद पहुंचे और उन्होंने काबा के गुस्ल करने की रस्म निभाई।

इस दौरान सऊदी सरकार के कई बड़े लोग उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद सभी लोगों ने जमात के साथ नमाज अदा की. क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने काबा के अंदर भी ख़ास तरीके से खुद साफ सफाई की। उन्होंने काबे की दीवारों को साफ करने के लिए खास कपड़े का इस्तेमाल किया। वहीं काबे के अंदर फर्श को जमजम जिसमें खास तरह का गुलाब के फूलों से मिला इत्र भी मौजूद था, उससे धोया गया। धोने के बाद क्राउन प्रिंस बिन सलमान ने हाथों और खजूर के पेड़ के पत्तों से फर्श को साफ किया।

7. सऊदी में खाड़ी अरब देशों की लड़कियों से शादी करने पर मिलेगा 12 लाख !

सऊदी अरब में सरकार ने शादी के लिए लोन लेने का नियम लागू है जिससे देश के ज़रूरतमंद लोगों को बहुत फायदा होता है. वहीँ अब उनके ही हित में एक नई और अच्छी जानकारी सामने आ रही है, जहाँ सऊदी के सामाजिक विकास बैंक ने विवाह के लिए लोन की आवश्यकता को 12,500 रियाल से बढ़ाकर 14,500 रियाल कर दिया है.

शादी करने के इच्छुक सऊदी नागरिकों को अपने ही देश की महिलाओं के अलावा जीसीसी देशों की महिलाओं या देश में रहने वाली विदेशी महिलाओं से शादी करने के लिए 60,000 रियाल का लोन दिया जाएगा। बैंक ने कहा है कि जो व्यक्ति शादी के लिए कर्ज लेना चाहता है उसकी सैलरी 14500 रियाल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदक पहली बार शादी कर रहा है, यदि पत्नी विदेशी है, तो संबंधित संस्थान से परमिट संलग्न किया जाना चाहिए। लोन लेने वाले की आयु 70 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए और उसका बैंक रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए। ताकि कोई दिक्क्त न हो.

8. अमीरात एयरलाइन का बड़ा ऐलान, सितम्बर से Suspend कर दी जायेगी इस देश की Flights !

संयुक्त अरब अमीरात एयरलाइन ने आज एक ताज़ा घोषणा की है, जिसमे कहा गया कि अगले महीने सितंबर से अमीरात एयरलाइन नाइजीरिया से आने-जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर देगी।

दरअसल ऐसा फैसला अफ्रीकी देश से धन वापस करने और नुकसान को सीमित करने की चुनौतियों के कारण लिया गया है. दुबई स्थित एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि यदि अवरुद्ध धन के प्रत्यावर्तन के संबंध में सकारात्मक विकास होता है तो वह इस “कठिन निर्णय” का पुनर्मूल्यांकन करेगा और उड़ाने बंद नहीं करेगा।

नाइजीरियाई ने बताया कि लगभग 20 एयरलाइंस इस साल अब तक देश से 600 मिलियन डॉलर (Dh2.2 बिलियन) से अधिक की टिकट बिक्री निधि को वापस नहीं कर पायी है जिससे बहुत परेशानी का भी सामना करना पड़ा है.

9. दुबई में रहने वाले भारतीय Mohammed Hashir ने जीता BMW कार !

दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुए Dubai Duty Free Millennium Millionaire ड्रॉ में एक अमेरिकी नागरिक Fakhreldin Eltegane Ali Sabel ने $1 million जीत लिया है। जल्द ही उन्हें इसकी सूचना दी जाएगी। बताते चलें कि भारतीय नागरिक Mohammed Hashir ने भी इस ड्रॉ में BMW R1250 RS (Black Storm Metallic) motorbike जीत लिया है। 33 वर्षीय Hashir शारजाह में रहते हैं.

10. अरब में 15 विदेशियों से भरी बोट समुंद्र में डूब जाने… पहुंची रेस्क्यू टीम !

खाड़ी अरब देश ओमान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ 15 विदेशियों की डूब जाने से जान बचाई गयी. दरअसल ये विदेशी समुद्र में एक बोट पर फंस गए थे. यह तो अच्छा हुआ कि वक़्त रहते सवारियों की जान बच गयी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि Dhofar Governorate में 15 एशियाई नागरिकता के लोगों से भरी बोट समुंद्र में फंस गई थी। जैसे ही खबर मिली Dhofar Coast Guard Police मौके पर पहुंच कर लोगों को बचाने में जुट गई.

dhofar

Leave a Comment