UPI International transfer: अगर आपके रिश्तेदार विदेश में बस गए हैं और उन्हें भारत पैसा भेजने पर तमाम अड़चनों का सामना करना पड़ता है तो अब बस बहुत हुआ। केंद्र सरकार ने 10 देशों में रहने वाले NRI यानी प्रवासी भारतीयों के लिए UPI से पेमेंट के सिस्टम को आसान कर दिया है
कौन कौन देश है UPI International Payment/ transfer के इस लिस्ट
तमाम 10 देशों में रहने वाले NRI अब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से UPI पेमेंट( UPI International transfer) कर सकते हैं ! जी हाँ शुरुआत में UPI के जरिए पेमेंट्स की सुविधा 10 देशों में रह रहे NRI को मिलेगी. इन 10 देशों में सिंगापुर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ब्रिटेन (यूके) आदि शामिल हैं
Also Read: Rakhi Sawant ने क़बूल किया इस्लाम धर्म, अब इस नाम से जानी जायेगी, बताई बड़ी वजह
मौजूदा समय में ऑनलाइन पेमेंट्स के सबसे पॉपुलर मीडियम यूपीआई को अब दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों के लिए भी शुरू कर दिया गया है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक NRIअब अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए पेमेंट्स के लिए यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस का उपयोग कर सकेंगे
NRE/NRO अकाउंट को UPI से करना होगा लिंक
NRI को UPI के जरिए पेमेंट्स करने के लिए उनके नॉन रेजिडेंट वाले बैंक यानी (NRE/NRO) अकाउंट को UPI से लिंक करना होगा. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ने पार्टनर बैंकों को इसकी तैयारी के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया है.
बता दें कि केवल छह वर्षों में यूपीआई के जरिए लेनदेन में भारी उछाल देखने में आया है. दिसंबर माह में 12 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन यूपीआई के जरिये किए गए.
क्या होता है NRE/NRO Account
तो बता दे कि NRI अकाउंट (Non Resident External account) दूसरे देशों में रहने वाले भारतीयों को विदेश से होने वाली कमाई को भारत में ट्रांसफर करने में मदद करता है. जबकि एनआरओ अकाउंट (Non resident Ordinary account) उनकी भारत में होने वाली कमाई को मैनेज करने में सहायता करता है. UPI के जरिए वे अब सिर्फ इन्हीं अकाउंट से पेमेंट्स कर सकेंगे.
NPCI का कहना है कि उसे प्रवासियों को यूपीआई मंच के जरिये लेनदेन के लिए अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों का उपयोग करने की अनुमति देने को लेकर अनुरोध मिलते रहे हैं. इसको देखते हुए एनपीसीआई ने 10 जनवरी 2023 को UPI की सुविधा दे रहे प्रतिभागियों से 30 अप्रैल तक व्यवस्था बनाने को कहा है. अच्छी बात तो ये है कि भविष्य में ये सुविधा अन्य देशों को भी मिलेगी.
एक बार फिर से बता दे कि यह सुविधा शुरुआत में 10 देशों के प्रवासियों के लिये उपलब्ध होने जा रही है. इन 10 देशों में सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन शामिल हैं. जहां भारतीय एनआरआई और भारतीय मूल के लोग (PIO) एनआरई (NRI) बैंक खाता खोल सकते हैं. वहीं भारत के बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति रुपये में लेन-देन को लेकर एनआरओ खाता (NRO Account) खोल सकता है.
Also Read: ‘Dubai Duty Free’ लॉट्री में सफीर अहमद ने जीता 1 मिलियन डॉलर का खिताब !