Rakhi Sawant ने क़बूल किया इस्लाम धर्म, अब इस नाम से जानी जायेगी, बताई बड़ी वजह

Rakhi Sawant Accept Islam: Bollywood की कंट्रोवर्सी क्वीन से विख्यात Rakhi Sawant ने हाल ही में ऐसा कुछ किया जिससे उनके सभी फैंस को भौचक्के रह गए हैं। साथ ही राखी सावंत ने अपने शादी का भी खुलासा किया है वे अपना सीक्रेट वेडिंग आदिल खान से किया। इनके फ़ैन्स के लिए शादी की खबर किसी शॉक से कम नहीं है। इससे भी बड़ा झटका उनके चाहने वालों को इस बात से लगा है कि राखी ने मुस्लिम से शादी के बाद अपना नाम भी बदल लिया।

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है राखी ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है। उन्होंने अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है। आदिल खान से शादी करने पर जहां कुछ लोगों ने राखी को बधाई दी, तो साथ साथ उनकी आलोचना भी हो रही है। वहीं, बांग्लादेश की जानी मानी लेखिका तसलीमा नसरीन ने राखी और आदिल की शादी पर टिप्पणी की है।

Rakhi Sawant मुस्लिम रीति-रिवाज से की शादी

44 वर्षीय राखी सावंत( rakhi sawant age) का दावा है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली है, जबकि आदिल इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं। आदिल के इनकार पर अब राखी सावंत का रिएक्शन सामने आया है. राखी ने अपने सोशल मीडिया पर खुद अपनी शादी का ऐलान किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राखी ने आदिल Rakhi Sawant Husband से शादी के बाद अपना नाम बदलकर फातिमा रख लिया है।

अब उनके भाई राकेश का इस पूरी प्रकरण पर रिएक्शन आया है. राकेश का कहना है कि उन्हें अभी इस बारे में ज्यादा तो पता नहीं है लेकिन राखी ने जो भी किया है, वो सोच समझ के ही किया होगा

Also Read: भारत जाने वाले हो जाइए सावधान ! गिरते पारे और घने कोहरे के बीच Flights Delay, Orange Alert !

राकेश ने कहा है कि वे सभी राखी को लेकर चिंतित हैं क्योंकि राखी फैमिली में सबसे छोटी है और उसने शुरुआत से ही काफी ज्यादा दुख झेला है। वहीं आदिल का कहना है कि राखी के साथ उनकी शादी हुई या नहीं इसके बारे में वो 10 दिन बाद बात करेंगे।

यूज किया और फिर धोखा दे दिया

राकेश ने कहा है कि राखी को पिछली बार बिग बॉस के घर में रितेश ने यूज किया और फिर धोखा दे दिया था। इस बार उसने सच में शादी की है इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि उसने जो भी फैसला लिया है वो सही साबित हो. राकेश से राखी के इस्लाम कबूलने से संबंधित सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘ये तो मुझे नहीं पता। ये उनकी पर्सनल चीज है, हसबैंड वाइफ की बातें हैं। हमको ज्यादा कुछ तो नहीं पता लेकिन, अगर राखी ने किया है तो सोच समझ के किया होगा, उसने अपने हिसाब से ठीक ही किया होगा’.

6 साल छोटे हैं आदिल

राखी सावंत पिछले कई समय से आदिल खान को डेट कर रही थीं। दोनों को अक्सर पब्लिक में साथ देखा जाता है। अब राखी ने आदिल के साथ अपने रिश्ते को नया नाम दे दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल, राखी से 6 साल छोटे हैं और पेशे से एक बिजनेसमैन हैं।

वहीँ अब सवाल ये आता है कि आखिर क्यों आदिल खान इस रिश्ते से इंकार कर रहे हैं

10 दिन का टाइम माँगा

वैसे राखी ने अपनी शादी की भनक किसी को नहीं होने दी है। ऐसे अचानक फोटोज आने से राखी के फैंस सरप्राइज फील कर रहे हैं। और जब आदिल खान से ये सवाल किया गया तो पूरी तरह भड़क गए और इस पर जवाब देने के लिए उन्होंने 10 दिन का टाइम माँगा है.

साथ ही ये भी कहा कि वो अभी इस मामले में कुछ भी कहने के मूड में नहीं है। उसके बाद से ही वो इस मामले में कुछ भी बोलने के कंडीशन में होगा। आदिल ने कहा- ‘मैं ना इस चीज से मना कर रहा हूं और न ही ये एक्सेप्ट कर रहा हूं कि मेरी शादी हो चुकी है। मैं बस 10 दिन का समय चाहता हूं।’

मगर एक्ट्रेस राखी सावंत ने उनकी नाराज़गी की वजह एक इंटरव्यू में ये बताया कि “आदिल ने मुझसे अपनी बहन की शादी के चलते एक साल तक अपनी शादी को रिवील न करने के लिए कहा था.

Also Read: आने वाले साल में हज सीज़न पर लगाए जाएंगे ये 5 कड़े प्रतिबंध, हज स्थलों पर होगा बदलाव !

Leave a Comment