Upendra Kushwaha Press Conference : इस वक़्त की बड़ी खबर बिहार की सियासत से सामने आ रही है। जेडीयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर मुख्यमंत्री से आमने सामने की बात कही है। दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस Upendra Kushwaha Press Conference जारी कर जमकर नीतीश कुमार पर हमला किया.
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कहते की बात सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि मिलकर करनी चाहिए लेकिन जब मैं दिल्ली हॉस्पिटल में एडमिट था तो मुख्यमंत्री ने खुद मीडिया के द्वारा कहा की उपेंद्र कुशवाहा से कह दीजिए की वो हमसे बात करें तो मैं मुख्यमंत्री से पूछना चाहूंगा की आखिर मीडिया के माध्यम से बात करने की शुरुआत किसने की ?
Also Read : Bihar Teacher: 77000 शिक्षकों की नौकरी ख़तरे में, Teacher बहाली में सरकार ने कर दी ‘बड़ी गलती’
Upendra Kushwaha Press Conference में कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री कहते है की पार्टी मंच पर बात करें तो हम किस मंच पर बात करें हमने तो पहले ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो। मेरे कहने के बात भी नहीं हो रही बैठक तो हम कहाँ बात करें। साथ ही उन्होंने अपनी मांग को दोहराया और कहा की हम चाहते है राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो। जहां हम जेडीयू कमजोर और राजद की डील पर चर्चा करेंगे। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा Upendra Kushwaha Press Conference ने खुलासा किया की उन्होंने पह्व्लव भी दिसंबर में पार्टी के कमजोर होने की बात कही लेकिन मुख्यमंत्री ने कोई एक्शन नहीं ली। साथ ही उस वक़्त मुख्यमंत्री ने मुझे कहा की पार्टी कमजोर हुई तो क्या आप भाजपा में जाइएगा क्या ? जिससे मुझे बेहद दुख हुआ। अब नीतीश ही बताय मैं कैसे मिलकर बात करूँ उनसे।
Upendra Kushwaha Press Conference हो रही इस्तीफे की मांग
साथ ही विलय के दौरान भी पार्टी कमजोर की बात उपेंद्र कुशवाहा ने की थी। और साथ मिलकर पार्टी को नंबर 1 बनाने की बात कही। जब जब जरुरत पड़ी उपेन्द्र कुश्वाहा ने ही मुख्यमंत्री से फ़ोन कर बात की लेकिन कभी मुख्यमंत्री मुझसे ने मुझसे बात नहीं की। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने सन्तानो का हवाला देते हुए कसम खाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के बुलाने पर हम उनसे बात करने जायेंगे। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयानों की पर अपनी प्रतिक्रिया दी। वही इसके अल्वा आपको बताते दे की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ब्यान दिया था की वो जहां जाना जचाह्ते है जा सकते है। वही जेडयू के नेता ने उपेंद्र कुशवाहा से इस्तीफे की मांग की। जिसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस Upendra Kushwaha Press Conference जारी कर नितीश कुमार पर आरोप लगते हुए उनसे बात चित करने की मांग की.
Also Read : बहुत जल्द बिहारवासियों का अरब देश आना-जाना होगा आसान ! इन 10 ज़िलों में एयरपोर्ट का काम चालू, देखिये लिस्ट