बिहार के सारण ज़िले का रहने वाला बच्चा जो कि चाइल्ड सिंगर है उसने एक बार फिर से सुर्खिया बटोरनी शुरू कर दी है. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गरम है. नेता-विधायक ही नहीं लोग भी नीतीश कुमार के कदम से चकित हैं और अपने-अपने विचार सोशल मीडिया पर खुलकर व्यक्त कर रहे हैं और इन्ही सब चर्चाओं को लेकर चाइल्ड सिंगर ने नीतीश कुमार पर गाना बना दिया है.
रौकन ने इस बार नीतीश के लिए क्या गाया है
बता दे कि रौनक ने इससे पहले कोरोना को लेकर बनाए गाने के कारण बहुत वायरल हुए थे. अब उनका ये नया गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइये आपको बताते हैं रौकन ने इस बार नीतीश के लिए क्या गाया है.
रौनक ने नीतीश कुमार के सीएम की कुर्सी के प्रति प्रेम को ले कर गाया है.. ‘मोह कुर्सी का जाता नहीं है.. मेरे साथ यही मुश्किल बड़ी है.. बेवफा मुझको कहना ना लोगों.. CM रहने की आदत पड़ी है..’ रौनक ने अपने गाने में नीतीश कुमार के बार-बार इस्तीफा देने और फिर सीएम पद की शपथ लेने का बखूबी जिक्र किया है.
पलटू चाचा के लिए न्यूज़ song आ गया है!
??????? pic.twitter.com/xcy7f6IfIn— Aditya Kumar Choudhary ?? (@AdityakCABVPUoH) August 23, 2022