बिहार में हुई अनोखी प्रतियोगिता, 3 मिनट में साढ़े तीन किलो दही खाकर जीता इनाम !

बिहार में सालों बाद हुई अनोखी प्रतियोगिता, 3 मिनट में साढ़े तीन किलो दही खाकर जीता इनाम !

जी हाँ मकर संक्रांति के मौके पर पटना डेयरी ने यह प्रतियोगिता रखी थी जिसमे करीब 500 लोगों ने हिस्सा लिया ! इसमें महिलाओं और पुरुषों के अलावा बुजुर्गों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही महिला पुरुष और वरिष्ठ नागरिकों में से हर एक विनर घोषित हुआ है.

नम्स्कार मैं अंदलीब अख्तर और आप देख रहे हैं Daily City News !

बता दे कि इस दही खाओ प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी पटना में किया गया था, पटना डेयरी प्रोजेक्ट के इस कार्यक्रम में तीन मिनट में सबसे ज्यादा दही खाने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई थी,,,,,,,,,,,, प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 10 सालों से किया जा रहा हैं, और इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी रखी गयी थी. जिसमें महिला, पुरुष और वरिष्ठ नागरिक.

पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा में दही खाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता में महिला वर्ग की प्रेमा तिवारी ने 3 मिनट में 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में अजय कुमार 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीँ वरिष्ठ नागरिक में प्रणब शंकर 3 किलो 647 किलोग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और इन सभी प्रतिभागियों को संघ के अध्यक्ष संजय कुमार ने पुरस्कार देकर उन्हें पुरस्कृत किया।

सुधा डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर नारायण ठाकुर ने बताया कि महिला वर्ग में प्रेमा तिवारी 2 किलो 718 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान , दूसरा स्थान पर मधु कुमारी ने 2 किलो 14 ग्राम और नीलू कुमारी ने 1 किलो 966 ग्राम दही खाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

अब आपको बताते हैं पुरुष वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के विजेता के नाम मगर उससे पहले आप हमारे पेज को फॉलो कर लीजिये ताकि आप तक ज़रूरी जानकारियां पहुँचती रहे या फिर आप हमे Youtube पर देख रहे हैं तो हमारे चैनल को subscribe कर लें जिससे आने वाले हर Videos की Notifications आपको मिलते रहे !

तो पुरुष वर्ग में अजय कुमार ने 3 किलो 420 ग्राम दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनिल कुमार ने 3 किलो156 ग्राम दही खाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि राजीव कुमार ने 2 किलो 998 ग्राम दही खाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

अब जानते हैं वरिष्ठ नागरिक वर्ग में विजेताओं के नाम ! तो सबसे पहले हैं शंकर जिन्होंने 3 किलो 647 ग्राम दही खाकार प्रथम स्थान प्राप्त किया, फिर दूसरे स्थान पर हैं संजय द्विवेदी जिन्होंने 2 किलो 496 ग्राम दही खाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि कुंदन ठाकुर ने 2 किलो 350 ग्राम दही खाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

मकर संक्रांति को लेकर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से सम्बद्ध पटना डेयरी प्रोजेक्ट सुधा डेयरी ने इस बार बजार में 32 लाख 16 हजार 530 लीटर दूध , 8 लाख किलो दही, 7 हजार किलो सुधा का स्पेशल तिलकुट ,25 हजार किलो पनीर और सात हजार किलो पेड़ा की आपूर्ति सुनिश्चित करके ग्राहकों के लिए तगड़ा व्यवस्था किया गया था !

इसके अलावा राजधानी में छह स्थानों पर रोड मिल्क टैंकरों के जरिये विशेष काउंटरों से दही और दूध को उपलब्ध कराया गया था ! वैसे सुधा डेयरी ने साल 2022 में ही मकर संक्रांति के मौके पर बाजार में लाखों लाख लीटर दूध एवं दही की व्यवस्था कर रखी थी,,,,,,,,,,,,,,,पिछले 2 सालों से कोरोना की वजह से इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो रहा था लेकिन इस बार प्रतियोगिता लम्बे समय के बाद हुआ, जिसमें 700 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए धन्यवाद भी दिया. वहीं प्रतियोगियों ने भी हिस्सा लेकर बेहद ख़ुशी जताई !

खबर पसंद आयी हो तो एक like ज़रूर कीजिये और वीडियो को शेयर करना न भूले,,,,,,,,,,,,,,,,,, हम लाते रहेंगे ऐसी ही तमाम जानकारियां,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, तब तक देखते रहिये Daily City News !

Leave a Comment