बिहारियों का अब सऊदी, UAE जाना होगा बहुत आसान ! 12 शहरों में खुलेगा एयरपोर्ट, किराया बहुत कम

बिहार के कई नागरिक खाड़ी अरब देशों में काम करने कमाने जाते हैं, तो उन्ही लोगो के लिए नयी खबर आयी है. बिहार में लोगों को उचित हवाई सुविधा न मिलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर मामलों में कई स्थानों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट न होने के कारण उन्हें अपनी यात्रा पर अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ जाते हैं, मगर अब उन्हें घबराने की ज़रूरत नहीं, क्यूंकि जल्द अच्छे महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं.

bihar airport

आवागमन की सुविधा के लिए बिहार में उठाए जायेंगे कदम

दरअसल आवागमन की सुविधा के लिए बिहार में जल्द ही कदम उठाए जाने वाले हैं, जिससे खाड़ी देशों में जाने पारर भी आसानी होगी। बताते चलें कि अभी फिलहाल पटना, दरभंगा, गया और बोधगया में ही एयरपोर्ट होने के कारण यात्रियों को देश विदेश जाने में बड़ी परेशानी होती है और यहां से वहां करने में उनके अधिक पैसे लग जाते हैं लेकिन नए एयरपोर्ट के बनने के बाद प्रवासी बेफजूल की खर्च से बच पाएंगे यानी कि किराया भी कम लगेगा.

इन शहरों में एयरपोर्ट बनाने को लेकर हुई चर्चा

जिले के DM के साथ बैठक में मिलकर मुजफ्फरपुर , गोपालगंज, मुंगेर, भागलपुर, रक्सौल, पूर्णिया, दरभंगा, बिहटा और गया में एयरपोर्ट बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नए एयरपोर्ट बनाने और जिनपर काम चल रहा है उनको पूरा कर संचालन शुरू करने की बात कही गई.

Leave a Comment