अरब देश के भारतीय कामगारों का हुआ Working Hour कम ! अब महज़ इतने ही घंटे करने होंगे काम

अरब देश बहरीन में नौकरियों को लेकर ताज़ा घोषणा हुई है, जिसमे स्पेशल नीड वाले कामगारों को फायदा होगा। Civil Service and Government Development Bureau के तरफ से की गई घोषणा के मुताबिक स्पेशल नीड वाले कामगारों के वर्किंग आवर को एक घंटे कम कर दिया गया है. यानी कि दिन भर जितने घंटे वे काम करते हैं अब उसमे से एक घंटे काम करेंगे।

 

स्पेशल नीड वाले कामगार को फायदे फायदे

स्पेशल नीड वाले कामगार अगर चाहे तो काम पर आधे घंटे देरी या चाहे तो काम से घर आधे घण्टे पहले जा सकते हैं। यानी कि कुल मिलाकर उन्हें काम से एक घंटे की रियायत दी गई है। वहीँ GCC नागरिकों के लिए Bahrain आंतरिक मंत्रालय ने खुशखबरी सुनाई है।visa

ID cards को पर्याप्त डॉक्यूमेंट्स के रूप में मंजूरी मिल गयी

बहरीन NPRA मंत्रालय ने कहा है कि GCC नागरिकों को बहरीन में प्रवेश के लिए केवल आईडी कार्ड ही काफी होगा। बता दे कि मंत्रालय ने जीजीसी देशों के लिए ID cards को पर्याप्त डॉक्यूमेंट्स के रूप में मंजूरी दे दी है. इस फैसले से अब मुसाफिरों को सफर करने के दौरान परेशानी भी नहीं होगी।

Leave a Comment