खाड़ी अरब देश बहरीन में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गयी है. उसका शव भी कुछ अजीब-गरीब हालत में पाए गए जिससे ये मृत्यु कोई नार्मल तरीके से होते हुए नहीं लग रही थी. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित शनिवार रात को स्विमिंग पूल में बेहोश तैरता हुआ मिला था। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
मरने वाला पीड़ित करता था इस कंपनी में काम
अस्पताल में ले जाने के बाद उसे बहुत बचाने की बहुत कोशिश की गयी, मगर बचाया नहीं जा सका. आरोपी की पहचान 39 वर्षीय Sachin Samuel के रूप में हुई है. पीड़ित Bahrain के एक प्राइवेट इंश्योरेंस फर्म में सीनियर कर्मचारी के पद पर काम करता था, और उसके साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया. इसके अलावा एक अलग मामले में तीन एशियाई पुरुष समेत 23 महिलाओं को भी अवैध काम के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
सभी हुए गिरफ्तार, नहीं बख्शा गया किसी को
ये सभी लोग सामाजिक नैतिकता को ठेस पहुंचाने वाला काम करता थे. Directorate for Criminal Investigation and Forensic Science’s human trafficking and public morality directorate ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई थी.