WhatsApp पर ‘Good Morning’ मैसेज भेजना पड़ सकता है भारी, बैन हो जाएगा आपका अकाउंट!

whatsapp एक ऐसा सोशल मीडिया app बन गया है जो केवल युवा ही नहीं बल्कि बड़े बूढ़े भी इस्तेमाल करते हैं. व्हाट्सएप के ज़रिये अपने दोस्त और रिश्तेदारों से मैसेज, वॉयस कॉल या वीडियो कॉल के जरिए आसानी से जुड़ा जा सकता है. बहुत लोगों को whatsapp पर Good Morning मैसेज भेजना भी बहुत पसंद होता है.

whatsapp

कई ऐसे भी लोग हैं जो रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना पसंद करते हैं. अगर आप भी उनमें से एक हैं जो रोजाना अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजते हैं, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। क्यूंकि ऐसे करने वाले का WhatsApp Account बैन किया जा सकता है। इसके अलावा अन्य कारण से भी आप के WhatsApp Account Block हो सकते हैं.

व्हाट्सएप अकाउंट बैन करने के पीछे का कारण कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करना होता है। कंपनी ने अपनी पॉलिसी में कई कारण लिख रखें हैं जिनका पालन ना करने पर अकाउंट को बैन किया जा सकता है.

good morning

इन कारणों से हो जाता है Users का अकाउंट ban:

सभी मैसेज को ज्यादातर कॉन्टैक्ट्स को फॉरवार्ड करना।

मैसेज फॉरवार्ड लिमिट से ज्यादा फॉरवार्ड्स करना।

मैसेज का सही सोर्स ना पता होने पर फॉरवार्ड करना।

गलत जानकारी वाले मैसेज को फॉरवार्ड करना।

देश के खिलाफ आए मैसेज को फॉरवार्ड करना।

भूलकर भी ना करें इस फीचर का गलत इस्तेमाल

whatsapp

व्हाट्सएप पर कई फीचर्स उपलब्ध हैं जिनमें से एक ब्रॉडकास्ट फीचर भी है। इसके जरिए एक मैसेज को कई यूजर्स के पास एक साथ भेजा जा सकता है। हालांकि, अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल गलत तरीके से करते हैं। जैसे- रोजाना गुड मॉर्निंग का मैसेज भेजना, जातिवाद मैसेज, देशद्रोही मैसेज, बिना जानकारी वाले फॉरवार्ड मैसेज आदि भेजते हैं तो आपका अकाउंट बैन हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि इस Whatsapp का इस्तेमाल सोच समझकर करें।

Leave a Comment